Friday 5 February 2016

sachin tendulkar ke bare me jane hindi me

Sachin Tendulkar ke bare me jane hindi me
  • पूरा नाम    – सचिन रमेश तेंदुलकर.
  • जन्म         – 24  एप्रिल, 1973.
  • जन्मस्थान   – मुंबई
  • पिता         –  रमेश तेंदुलकर.
  • माता         –  रजनी तेंदुलकर
  • विवाह       –  अंजली के साथ ( Sachin Tendulkar wife Anjali )  
  • बच्चे         -    सारा और अर्जुन।
सचिन तेंदुलकर ने सन् 1989 में मात्र 16 वर्ष की उम्र में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के पश्चात् बल्लेबाजी में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने टेस्ट व एक दिवसीय क्रिकेट, दोनों में सर्वाधिक शतक अर्जित किये हैं। वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। 
वर्ष 2012 में सचिन तेंदुलकर राज्य सभा के सदस्य बनने के लिए नामित हुए। दिसंबर 2012 में उन्होने एकदिवसीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की। ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट से उन्होने अक्टूबर 2012 में सन्यास लिया और १६ नवम्बर 2013 में उन्होने अपना आखिरी मैच खेला जो कि वेस्ट इंडीज के खिलाफ था और 200 वाँ मैच था।
सचिन तेंदुलकर को 1994 में अर्जुन अवॉर्ड, 1997 में राजीव गाँधी खेल रत्न, 1999 में पद्मश्री और 2008 में पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया। 16 नवंबर, 2013 में उन्हें भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न दिए जाने का फ़ैसला किया गया' जो अब तक सबसे कम उम्र वाले को और एक खिलाड़ी को दिया गया। वे पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें इंडियन एयर फोर्स द्वारा ग्रुप कॅप्टन का रैंक मिला है। 
सचिन क्रिकेट जगत के सर्वाधिक प्रायोजित खिलाड़ी हैं और विश्व भर में उनके अनेक प्रशंसक हैं। उनके प्रशंसक उन्हें प्यार से भिन्न-भिन्न नामों से पुकारते हैं जिनमें सबसे प्रचलित लिटिल मास्टर व मास्टर ब्लास्टर है। अंतत: सचिन तेंदुलकर के बारे में यही कहना उचित होगा कि धरती पर ऐसे होनहार यदा कदम ही जन्म लेते हैं। सचिन तेंदुलकर निश्चय ही भारत का गौरव हैं।  
Sachin Tendulkar Awards :-
  • 1994 – अर्जुन पुरस्कार, खेल में उनके उत्कृष्ट उपलब्धि के सम्मान में भारत सरकार द्वारा
  • 1997-98 – राजीव गांधी खेल रत्न, खेल में उपलब्धि के लिए दिए गए भारत के सर्वोच्च सम्मान
  • 1999 – पद्मश्री, भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार
  • 2001 – महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार, महाराष्ट्र राज्य के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार
  • 2008 – पद्म विभूषण, भारत का दूसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार
  • 2014 – भारत रत्न, भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार

Sachin Tendulkar Record :-
  • सर्वाधिक टेस्ट मैच : 188*
  • सर्वाधिक टेस्ट रन : 15470*
  • सर्वाधिक वन-डे रन : 18374*
  • सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रन (टेस्ट + वन-डे + टी-20) : 33854*
  • सर्वाधिक टेस्ट शतक : 51*
  • सर्वाधिक वन-डे शतक : 49*
  • सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक : 100*
  • सबसे बड़ी वन-डे पारियों की सूची में दूसरे स्थान पर: 200 रन (नॉट आउट, 147 गेंद, 25 चौके, तीन छक्के), दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध, ग्वालियर में, फरवरी 24, 2010 को... (सबसे बड़ी वन-डे पारी वीरेन्द्र सहवाग की है - 219 रन (149 गेंद, 25 चौके, सात छक्के) वेस्ट इंडीज़ के विरुद्ध, इंदौर में, दिसम्बर 8, 2011 को...)
  • टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 50+ पारियां : 116* (51 शतक, 65 अर्द्धशतक)
  • टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 150+ पारियां : 20*
  • वन-डे क्रिकेट में सर्वाधिक 50+ पारियां : 144* (49 शतक, 95 अर्द्धशतक)
  • वन-डे क्रिकेट में सर्वाधिक 150+ पारियां : 5* (186*, 152, 163*, 175 तथा 200*)
  • वन-डे क्रिकेट में सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच पुरस्कार : 62
  • वन-डे क्रिकेट में सर्वाधिक मैन ऑफ द सीरीज़ पुरस्कार : 15
  • सबसे कम पारियों में टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज़ के खिलाड़ी ब्रायन लारा के साथ संयुक्त रूप से... दोनों ने यह आंकड़ा छूने के लिए 195 पारियां खर्च कीं...
  • वन-डे में सबसे बड़ी साझेदारी का विश्व रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के साथ, 331 रन, दूसरे विकेट के लिए, न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ, हैदराबाद में, नवंबर 8, 1999...
  • वन-डे में किसी सलामी जोड़ी द्वारा साझेदारी में बनाए गए सर्वाधिक रनों का विश्व रिकॉर्ड, सौरव गांगुली के साथ, कुल 6609 रन, जिनमें 21 शतकीय तथा 23 अर्द्धशतकीय साझेदारियां शामिल हैं... ये रन 136 पारियों में 49.32 की औसत से बनाए गए...
  • वन-डे में किसी भी जोड़ी द्वारा साझेदारी में बनाए गए सर्वाधिक रनों का विश्व रिकॉर्ड, सौरव गांगुली के साथ, कुल 8227 रन, जिनमें 26 शतकीय तथा 29 अर्द्धशतकीय साझेदारियां शामिल हैं... ये रन 176 पारियों में 47.55 की औसत से बनाए गए...
  • वन-डे में किसी भी जोड़ी द्वारा की गई सर्वाधिक शतकीय साझेदारियों का विश्व रिकॉर्ड, सौरव गांगुली के साथ, कुल 26 बार...
  • वन-डे करियर में सर्वाधिक चौके लगाने का विश्व रिकॉर्ड, 462 मैचों में 2011 चौके...
  • वन-डे की एक पारी में सबसे अधिक चौके लगाने का विश्व रिकॉर्ड संयुक्त रूप से वीरेन्द्र सहवाग के साथ - 25 चौके... (इस खिलाड़ी ने फरवरी 24, 2010 को दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध, ग्वालियर में 147 गेंदों का सामना कर 25 चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद (नॉट आउट) 200 रन बनाए थे, जबकि सहवाग ने दिसम्बर 8, 2011 को वेस्ट इंडीज़ के विरुद्ध, इंदौर में, 149 गेंदों का सामना कर 25 चौकों और सात छक्कों की मदद से 219 रन बनाए...)
  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक बार 90-99 के बीच में आउट होने का विश्व रिकॉर्ड : 28 बार (18 बार वन-डे में, और 10 बार टेस्ट में - टेस्ट क्रिकेट में 90 से 99 के बीच 10 बार स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया) और राहुल द्रविड़ (भारत) भी आउट हुए हैं...)
  • टेस्ट क्रिकेट में विदेशी धरती पर सर्वाधिक रन : 8705...
  • टेस्ट क्रिकेट में विदेशी धरती पर सर्वाधिक शतक : 29...
  • टेस्ट क्रिकेट में 12,000 - 13,000 - 14,000 - 15,000 रनों का आंकड़ा छूने वाला पहला खिलाड़ी...
  • टेस्ट क्रिकेट में 14,000 - 15,000 रनों का आंकड़ा छूने वाला एकमात्र खिलाड़ी...
  • वन-डे क्रिकेट में 10,000 - 11,000 - 12,000 - 13,000 - 14,000 - 15,000 - 16,000 - 17,000 रनों का आंकड़ा छूने वाला पहला खिलाड़ी...
  • वन-डे क्रिकेट में 14,000 - 15,000 - 16,000 - 17,000 - 18,000 रनों का आंकड़ा छूने वाला एकमात्र खिलाड़ी...
  • सर्वाधिक बार 'एक कैलेंडर वर्ष में 1000 या अधिक टेस्ट रन' बनाने वाला खिलाड़ी - छह बार 2010 (1562), 2008 (1063), 2002 (1392), 1999 (1088), 2001 (1003) तथा 1997 (1000)...
  • सर्वाधिक बार 'एक कैलेंडर वर्ष में 1000 या अधिक वन-डे रन' बनाने वाला खिलाड़ी - सात बार - 1994, 1996, 1997, 1998, 2000, 2003 तथा 2007...
  • 20 वर्ष की आयु से पहले पांच टेस्ट शतक लगाने वाला एकमात्र क्रिकेटर...
  • भारतीय कप्तान के रूप में एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी - 217, न्यूज़ीलैण्ड के विरुद्ध, 1999-2000 में...
  • टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले सभी देशों के विरुद्ध शतक ठोकने वाला दुनिया का तीसरा खिलाड़ी... इससे पहले स्टीव वॉ तथा गैरी कर्स्टन यह कारनामा कर चुके थे... इसके बाद ब्रायन लारा, रिकी पोन्टिन्ग, राहुल द्रविड़, जैक कालिस, एडम गिलक्रिस्ट तथा मरवन अटापट्टू यह कारनामा अंजाम दे चुके हैं...
  • एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक वन-डे रन : 1894 (1998)...
  • एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक वन-डे शतक : 9 (1998)...
  • क्रिकेट विश्व कप के मैचों में सर्वाधिक अर्द्धशतक : 15...
  • क्रिकेट विश्व कप के मैचों में सर्वाधिक शतक : 6...
  • क्रिकेट विश्व कप के मैचों में सर्वाधिक रन : 2278 रन (56.95 के औसत से, छह शतक तथा 15 अर्द्धशतक, सर्वश्रेष्ठ 152, नामीबिया के विरुद्ध)...
  • क्रिकेट विश्व कप के किसी एक सत्र के मैचों में सर्वाधिक रन का विश्व रिकॉर्ड : 673 (2003)...
इस खिलाड़ी ने अब तक 462 एक-दिवसीय मैच खेले हैं, जिनकी 451 पारियों में उसने 41 बार नाबाद रहकर 44.81 की औसत से 18374 रन बनाए हैं... इन 451 पारियों में से 49 बार इसने 100 या उससे अधिक रन बनाए, और इसके अतिरिक्त 95 बार वह 50 और 99 रनों के बीच रहा... दूसरी ओर, इसने 188 टेस्ट मैचों की 311 पारियों में भी 32 बार नाबाद रहकर 55.44 की औसत से 15470 रन बनाए हैं... इनमें 51 शतक और 65 अर्द्धशतक शामिल हैं... इसी में इस खिलाड़ी का एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी जोड़ लें, तो यह खिलाड़ी अब तक 651 मैचों की 763 पारियों में 73 बार नाबाद रहकर 49.06 की औसत से 33854 रन बना चुका है... अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उसके नाम 100 शतक और 160 अर्द्धशतक लिखे जा चुके हैं... अब जुड़े शतकों के शतक समेत कई रिकॉर्ड तो इस सूची में ऐसे हैं, जो सर डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) के बल्लेबाज़ी औसत (99.94) के रिकॉर्ड की तरह कभी नहीं टूट पाएंगे...
सचिन के बारे मे कुछ अक्सर पूछें जाने वाले सवाल उसके जवाब के साथ :-
  • 2) Sachin Tendulkar school name  –  शारदाश्रम विश्वविद्यालय
  • 3) Sachin Tendulkar new house     –   सचिन नया घर अब – बांद्रा वेस्ट, पैरी क्रॉस रोड पर है.
  • 4) Sachin Tendulkar biography book – Playing It My Way

Sachin Tendulkar Quotes  – क्रिकेट मेरा प्यार है और हारना मुझे नागवार गुजरता है, एक बार मैदान में दाखिल होने के बाद नजारा बदल जाता है और जितने को भूख हमेशा बनी रहती है.

Note :-  आपके पास और Information हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो तुरंत हमें कमेंट मै लिखे हम इस अपडेट करते रहेंगे. धन्यवाद. कुछ महत्त्व पूर्ण जानकारी  Sachin Tendulkar के बारे में Wikipedia ली गयी है. अगर आपको sachin tendulkar ke bare me jankar अच्छा लगा  तो  हमें जरुर whatsApp और facebook  पर Share कीजिये.